भारत-पाकिस्तान मुकाबले में दूसरे रंग की जर्सी पहन के मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया बीसीसीआई ने किया उलट फेर

Team India : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का धमाकेदार आरंभ हो चुका है। 8 अक्टूबर को भारत का पहला मैच खेला गया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में। भारत का दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है । जिसका इंतजार क्रिकेट फैंस बहुत सालों से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम ब्लू जर्सी में नहीं उतरेगी। तो आखिर भारतीय टीम किस रंग की जर्सी में उतरेगी और यह पूरा मामला क्या है, आईए जानते हैं।

क्या अलग रंग की जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया ?

14 अक्टूबर को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के पहले अलग-अलग सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि उसे दिन भारतीय टीम अपनी ब्लू रंग की जर्सी पहन के मैदान पर नहीं उतरेगी। आपको बता दें कि भारतीय टीम हमेशा अपने ब्लू रंग की जर्सी मैं ही मैदान पर उतरती है ,ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह मामला है क्या।

इस मामले में बीसीसीआई ने यह कहा

सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के सवाल उठने के कारण बीसीसीआई को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। बीसीसीआई ने इस दावे को पूरी तरह से खारिज किया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में ब्लू रंग की ही जर्सी पहन के मैदान पर उतरेगी और पूरे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) की जर्सी नीली रंग की ही होगी।

महामुकाबला का इंतजार

दुनिया भर के करोड़ों फैंस भारत-पाकिस्तान मुकाबला का बहुत दिन से इंतजार कर रहे हैं यह मुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम ,अहमदाबाद में खेला जाएगा। और आपको यह बता दे कि आज तक विश्व कप के इतिहास में भारतीय टीम कभी भी पाकिस्तान के टीम से नहीं हारी है।

Leave a comment