भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेटो से हराया, स्पिनर्स ने किया कमाल, विराट – राहुल ने किया धमाल

IND vs AUS : 8 अक्टूबर को चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच विश्व कप का पांचवा मुकाबला खेला गया। यह भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों का इस विश्व कप में पहला मैच था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। और ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में सिर्फ 199 रनों पर ही सिमट के रह गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत भी बहुत खराब हुई महज दो रन पर ही तीन विकेट गवा दिए गए। लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल की दमदार इनिंग्स के बदौलत भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।

आईसीसी इवेंट्स में हमेशा भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैचों में रोमांच देखा गया है। दोनों टीमों में हमेशा काटे की टक्कर होती है क्योंकि दोनों टीम में बहुत सारे स्टार प्लेयर्स भरे हुए हैं।

भारत की शानदार जीत हुई

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स के सामने घुटने टेक दिए और नतीजा यह रहा की पूरी टीम 199 पर ही ढेर हो गई। रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए वहीं कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 विकेट लिए और इनका साथ देते हुए अश्विन, सिराज और पांड्या ने भी 1-1 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेविड वार्नर ने 41 और स्टीव स्मिथ ने 46 रनों की पारी खेली। इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

इस मैच में बहुत सारे रिकॉर्ड भी बने जैसे की

विराट कोहली(1042*) विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं उन्होंने सौरव गांगुली(1006) को पीछे छोड़ दिया है, इस लिस्ट में नंबर वन पर सचिन तेंदुलकर(2278) काबिज है।

विराट कोहली विश्व कप मेंसबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी बनाने वालों के लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में नंबर 1 पर सचिन तेंदुलकर है जिन्होंने 21 हाफ सेंचुरी बनाई है, रोहित शर्मा ने 9 और अब विराट कोहली ने भी 9 हाफ सेंचुरी बना लिया है।

आईसीसी व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में विराट कोहली – 2720* भारत के तरफ से सबसे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए उन्होंने सचिन तेंदुलकर – 2719 को भी पीछे छोड़ दिया है

Leave a comment