Sachin Tendulkar : क्रिकेट विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच के साथ हो चुका है। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया। विश्व कप 2023 के इनॉगरेशन में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) विश्व कप ट्रॉफी लेकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे। साथ ही साथ सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) ने विश्व कप 2023 के चार सेमीफाइनलिस्ट का भी ऐलान कर दिया।
ये 4 टीमें हो सकती हैं सेमी फाइनलिस्ट
सचिन के मुताबिक भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड यह चार टीमें विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मैच खेल सकते हैं। पहले भी बहुत सारे मशहूर क्रिकेटरों ने अपनी चार बेस्ट सेमी फाइनलिस्ट टीम का ऐलान किया था लेकिन उन सभी में पाकिस्तान का नाम भी देखा गया था लेकिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने जो चार सेमी फाइनलिस्ट को चुना है उसमें पाकिस्तान की जगह न्यूजीलैंड को रखा है।
क्या सचिन की भविष्यवानी सच होंगी
अब देखना यह है कि सचिन तेंदुलकर की भविष्यवाणी कितनी सच होती है। इस विश्व कप 2023 में भारत को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी फॉर्म बहुत ही अच्छी चल रही है और यह विश्व कप भारत की जमीन पर भी खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आईसीसी के बड़े इवेंट्स में हमेशा बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है । और कीवी टीम ने हाल ही में बहुत शानदार प्रदर्शन दिखाया है।
इन टीमों के पास कितने कितने वर्ल्ड कप हैं
इन चार टीमों में से भारत ने दो बार विश्व कप जीता है (1983, 2011) ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार (1987, 1999, 2003, 2007, 2015) और इंग्लैंड ने एक बार (2019) विश्व कप जीता है , न्यूजीलैंड की टीम अभी तक एक भी विश्व कप नहीं जीत पाई है।