Shikhar Dhawan : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) अपने सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो के कारण चर्चा में रहते हैं उन्हें अक्सर वीडियो में डांस करते और खुश रहते देखा जाता है लेकिन निजी जिंदगी में उनकी कहानी कुछ और ही है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan ) और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) का तलाक हो चुका है। इसे आखिरकार कोर्ट से मंजूरी भी मिल गई है।
9 साल का रिश्ता हुए खत्म
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की शादी 2012 में ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली भारतीय मूल की आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) के साथ हुआ था । 9 साल के रिश्ते के बाद 2021 से ही यह दोनों अलग रह रहे हैं और इसकी वजह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पर आशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) के द्वारा मानसिक उत्पीड़न बताया गया है।
कैसे हुई मुलाकात
आपको बता दें कि आयशा मुखर्जी(Ayesha Mukherjee) शिखर धवन(Shikhar Dhawan) से 10 साल बड़ी है और पहले से दो बच्चियों की मां भी थी । इन दोनों का मुलाकात फेसबुक के जरिए हुआ और वह धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। धवन के परिवार वाले यह शादी से सहमत नहीं थे क्योंकि आयशा मुखर्जी पहले से दो बच्चों की मां थी लेकिन धीरे-धीरे सभी ने इस रिश्ते को मंजूर किया। प्यार को शादी तक पहुंचने में शिखर धवन के दोस्त हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। 2012 में सिख धर्म के मुताबिक इन दोनों की शादी हुई थी जिसमें बड़े क्रिकेटर्स भी शामिल थे।
आयशा मुखर्जी पर साबित हुए ये आरोप
कोर्ट में यह आरोप साबित हुआ है कि आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) शिखर धवन(Shikhar Dhawan) पर मानसिक दबाव बना रही थी इतना ही नहीं आयशा ने धवन के ऑस्ट्रेलिया में खरीदे गई संपत्ति को भी अपने नाम करवा लिया था। कारोना कल में धवन को अपने परिवार से मिलने भी नहीं देती थी जिसके बाद यह झगड़ा बहुत ही ज्यादा बढ़ गया । आयशा ने 2021 में सोशल मीडिया हैंडल के द्वारा धवन से अलग होने की जानकारी दी थी।
धवन के बेटे पर कोर्ट का फैसला
आपने धवन को बहुत सारे सोशल मीडिया पोस्ट में अपने बेटे के साथ भी देखा होगा जिसका नाम जोरावर है । जोरावर को लेकर कोर्ट का फैसला यह आया है कि धवन जब चाहे भारत में या ऑस्ट्रेलिया में कभी भी अपने बेटे से मिल सकते हैं और वीडियो कॉल पर हमेशा बात कर सकते हैं और अगर उन्हें कभी ऑस्ट्रेलिया में दिक्कत हुई तो भारत सरकार उनकी मदद करेगी।